बागेश्वरः कपकोट-बागेश्वर सड़क पर आरे गांव के पास बीती देर रात अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. जिससे उत्तरायणी मेले में शिरकत कर लौट रहे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण फंस गए. जहां वे भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई. वहीं, करीब 2 घंटे बाद यातायात सुचारू हो पाया. जिसके बाद वे अपने गंतव्य को रवाना हुए.
जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बागेश्वर-कपकोट सड़क पर आरे के पास शुक्रवार देर रात भारी भूस्खलन हो गया. जिससे सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए और सड़क बंद हो गई. इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण शामा क्षेत्र में आयोजित उत्तरायणी मेले से शिरकत कर लौट रहे थे. तभी भूस्खलन हो गया. हालांकि, किसी को भी चोट नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ेंः बारिश के बाद ठंड में हुआ इजाफा, घने कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी