बागेश्वर:उत्तरायणी मेले में लगने वाली भोटिया मार्केट में हर साल धारचूला और मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों के व्यापारी जड़ी-बूटी बेचने आते हैं. मेले में हिमालयी क्षेत्र की जड़ी-बूटी की काफी मांग रहती है. हालांकि जड़ी-बूटी की मात्रा भले ही बाजार में कम हो गयी हो, लेकिन अभी भी जड़ी-बूटी के लाभकारी गुणों पर लोगों का विश्वास बना हुआ है.
उत्तरायणी मेले के दौरान जिला अस्पताल के पास लगने वाली भोटिया मार्केट से जहां लोग ऊनी कपड़े, थुलमे, जैकेट समेत साजो सामान खरीद रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग हिमालयी क्षेत्र की जड़ी-बूटी लेने पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन और इको समिति में ठनी, इस वजह से हुआ विवाद
धारचूला निवासी किशन बोनाल, आशा देवी, मनीष बोनाल, मनोहर सिंह पांगती ने बताया कि वे पिछले 30 सालों से उत्तरायणी मेले में जड़ी-बूटी बेच रहे हैं. मेले में उच्च हिमालयी क्षेत्र की जड़ी-बूटी की मांग बहुत ज्यादा है.