बागेश्वर: उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर पहाड़ी में भू-धसाव के चलते जमीन के भीतर सुरंग की तरह बड़ा सा गड्ढा बन गया है. इसके भीतर पानी का रिसाव हो रहा है. लोगों ने इलाके की सुरक्षा की दृष्टि से इस गड्ढे को भरने की मांग की है. सूचना पर राजस्व विभाग की टीम और हाइड्रो पावर कंपनी की टीम ने मौके का निरीक्षण किया. कपकोट के खारबगड़ में उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के टनल के ऊपर जमीन धंस गई है.
इससे जमीन के भीतर काफी लंबे क्षेत्र में सुरंग की तरह गड्ढा बन गया है. इसके भीतर पानी भी बहता दिखाई दे रहा है. जिस स्थान पर जमीन धंसी है, उसके नीचे हाइड्रो पॉवर कंपनी की सुरंग है. जमीन के भीतर बड़ा गड्ढा बनने की सूचना पर लोगों का हुजूम मौके पर पहुंच गया. निर्माण समिति के अध्यक्ष हयात सिंह बड़ती का कहना है कि जमीन धंसने की अविलंब जांच की जानी चाहिए. सुरक्षा के उपाय किये जाने चाहिए. इसके बनते वक्त ही ब्लास्ट करने से मना किया गया था, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है.