उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू की चपेट में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हायर सेंटर रेफर - डेंगू के मरीज

बागेश्वर के गरुड़ निवासी पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी डेंगू के चपेट में हैं. प्लेटलेट्स कम होने के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण

By

Published : Sep 16, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:34 PM IST

बागेश्वरःउत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप कहर बरपा रहा है. मैदानी क्षेत्रों के अलावा अब डेंगू पहाड़ों पर भी पैर पसारने लगा है. इसी कड़ी में जिले के गरुड़ क्षेत्र में एक और व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है. जबकि, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. उनका प्लेटलेट्स कम होने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डेंगू की चपेट में पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के गरुड़ निवासी पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण बीते तीन-चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे. जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उनका डेंगू का टेस्ट किया. जिसमें डेंगू पॉजिटिव पाया गया.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू

डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल प्लेटलेट्स ज्यादा कम नहीं हुए हैं, लेकिन अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के डॉ. बृजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहले भी जिले में डेंगू के तीन मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Sep 16, 2019, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details