उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरु सहित पांच अधिकारियों को मिला राज्य पुरस्कार - Dm Ranjana Rajguru received State Award

निर्वाचन आयोग ने पांच अधिकारियों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. इन अधिकारियों को यह पुरस्कार लोकसभा चुनाव में बेहतर रणनीति और पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिया गया है.

etv bharat
पांच अधिकारियों को मिला राज्य पुरस्कार

By

Published : Feb 12, 2020, 11:15 PM IST

बागेश्वर: निर्वाचन आयोग ने पांच अधिकारियों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया है. इन अधिकारियों को यह पुरस्कार लोकसभा चुनाव में बेहतर रणनीति और पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिया गया है. इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि यह सम्मान मेहनत के लिए मिला है. उन्होंने अन्य चार अधिकारियों को सम्मान मिलने पर बधाई दी.

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में कुशल रणनीति और शांतिपूर्ण तरीके से सारी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु सहित चार अन्य अधिकारियों के कार्यों की सराहना की है. जिसमें नोडल अधिकारी राहुल गोयल, एसडीएम कांडा योगेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी और आईटी भावेश जगरिया को बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.

पांच अधिकारियों को मिला राज्य पुरस्कार

ये भी पढ़े:देहरादून: महाकुंभ कार्यों में गड़बड़ी करने वाले 3 इंजीनियर को किया सस्पेंड

वहीं जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अन्य अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारियां और लोगों की अपेक्षाए भी बढ़ गई हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अन्य अधिकारी भी मेहनत और लगन से काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details