उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: पूर्व अर्धसैनिक बल मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे चुनाव का बहिष्कार

बागेश्वर में पूर्व सैनिकों ने बैठक कर समस्याओं के निदान पर मंथन किया. इस दौरान पूर्व अर्धसैनिक बल ने कल्याण बोर्ड खोलने की मांग की. साथ ही जल्द मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

Ex-paramilitary forces
Ex-paramilitary forces

By

Published : Mar 20, 2021, 4:25 PM IST

बागेश्वरः पूर्व पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला स्तर पर कल्याण बोर्ड खोलने की मांग तेज कर दी है. पूर्व सैनिकों ने बैठक कर समस्याओं के निदान पर मंथन किया. साथ ही जल्द मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

पिंडारी रोड के एक होटल में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पैरामिलिट्री फोर्सेस कार्मिक संगठन की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए मोहन सिंह कपकोटी ने कहा कि लंबे समय से राज्य स्तर पर पैरामिलिट्री निदेशालय और जिला स्तर पर कल्याण बोर्ड खोलने की मांग की गई है. इसके बावजूद शासन और प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है और सैनिकों ने कैंटीन सुविधा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही पेंशन प्रकरण का भी जल्द निदान करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःएक अप्रैल से खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगो को माना नहीं गया, तो हम आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे. बैठक में संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया. पूर्व सैनिकों ने सर्वसम्मति से मोहन सिंह कपकोटी को दुबारा अध्यक्ष चुना. वहीं, चंदन सिंह बिष्ट, प्रकाश तंवर को सचिव और नारायण सिंह हरड़िया को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details