बागेश्वरः पूर्व पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला स्तर पर कल्याण बोर्ड खोलने की मांग तेज कर दी है. पूर्व सैनिकों ने बैठक कर समस्याओं के निदान पर मंथन किया. साथ ही जल्द मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
पिंडारी रोड के एक होटल में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पैरामिलिट्री फोर्सेस कार्मिक संगठन की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए मोहन सिंह कपकोटी ने कहा कि लंबे समय से राज्य स्तर पर पैरामिलिट्री निदेशालय और जिला स्तर पर कल्याण बोर्ड खोलने की मांग की गई है. इसके बावजूद शासन और प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है और सैनिकों ने कैंटीन सुविधा नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. साथ ही पेंशन प्रकरण का भी जल्द निदान करने की मांग की.