उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, कांग्रेस-बीजेपी ने दी श्रद्धांंजलि

शनिवार को हल्द्वानी के एक अस्पताल में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा का निधन हो गया था. आज परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर बागेश्वर पहुंचे. जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. वहीं, उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सरयू संगम पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Ram Prasad Tamta cremation
राम प्रसाद टम्टा का अंतिम संस्कार

By

Published : May 8, 2022, 5:55 PM IST

बागेश्वर: पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद टम्टा का राजकीय सम्मान के साथ सरयू संगम पर अंत्येष्टि की गई. प्रभारी जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया. पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी. कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने संगम पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा का शनिवार को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. रात को ही परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर बागेश्वर पहुंचे. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उन्हें उनके तहसील मार्ग स्थित आवास पर रखा गया. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों को हुजूम उमड़ा पड़ा. लोगों ने 'जब तक सूरज चांद रहेगा, टम्टा तेरा नाम रहेगा' नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें:केसर सिंह की शहादत को सम्मान का इंतजार, 1965 के युद्ध में हुए थे शहीद

इसके बाद सरयू संगम पर पुलिस ने टम्टा को अंतिम सलामी दी. प्रभारी जिलाधिकारी इमलाल ने पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद टम्टा के बेटे चंद्रकांत टम्टा और अभिषेक टम्टा ने चिता को मुखाग्नि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details