उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अटल आदर्श विद्यालय का शुभारंभ, स्मार्ट क्लास में शिक्षित होंगे बच्चे - बागेश्वर हिंदी समाचार

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये विद्यालय खुलने के बाद प्रदेश के गरीब बच्चों को अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा मिल सकेगी. साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों से पलायन पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी.

Bageshwar
अटल आदर्श विद्यालय का शुभारंभ

By

Published : Jul 12, 2021, 5:30 PM IST

बागेश्वर:सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का उद्देश्य ये है कि प्रदेश के हर गरीब के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके. इससे प्रदेश के सभी अभिभावकों का अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा होगा और बच्चे को वही शिक्षा मिल सकेगी जो निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलती है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं. प्रदेश का हर गरीब बच्चा इन विद्यालयों में पढ़कर समय की मांग के अनुसार शिक्षित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी. ये सभी स्कूल स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्थाओं से भी लैस होंगे. उन्होंने बताया कि बागेश्वर में 5 अटल उत्कृष्ट विद्यालय प्रदेश सरकार खोलने जा रही है.

अटल आदर्श विद्यालय का शुभारंभ

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी MLA संग CM के दुग्धाभिषेक पर बवाल, धीरेंद्र बोले- 'धामी जनता से माफी मांगें'

उन्होंने बताया कि सानिउडीयार, अमस्यारी, भटखोला, वजयुला और स्याकोट शामिल है. सभी विद्यालयों को सीबीएसई की ओर से मान्यता प्राप्त हो चुकी है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रों को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक कि अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि इन विद्यालयों के खुलने के बाद पहाड़ों क्षेत्रों के बच्चों को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ने का मौका मिलेगा. इसके अलावा काफी हद तक पलायन भी रुकेगा.

उन्होंने बताया कि गेस्ट फैकल्टी को बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी गई है. उत्तराखड आज शिक्षा का हब बन गया है और ये काम हम सभी ने मिलकर किया है. पूरे भारत में उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में आज चौथे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details