बागेश्वर:सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का उद्देश्य ये है कि प्रदेश के हर गरीब के बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके. इससे प्रदेश के सभी अभिभावकों का अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा होगा और बच्चे को वही शिक्षा मिल सकेगी जो निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलती है.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं. प्रदेश का हर गरीब बच्चा इन विद्यालयों में पढ़कर समय की मांग के अनुसार शिक्षित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी. ये सभी स्कूल स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्थाओं से भी लैस होंगे. उन्होंने बताया कि बागेश्वर में 5 अटल उत्कृष्ट विद्यालय प्रदेश सरकार खोलने जा रही है.