उत्तराखंड

uttarakhand

देवभूमि में फिर डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

By

Published : May 10, 2019, 8:50 AM IST

Updated : May 10, 2019, 10:04 AM IST

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं. बागेश्वर जिले के कपकोट में शुक्रवार शाम हल्के झटके महसूस किए गये हैं.

Concept image

बागेश्वर:देवभूमि में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं. बागेश्वर जिले के कपकोट में शुक्रवार देर शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इससे पहले शनिवार को उत्तरकाशी के बड़कोट एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

पढ़ें- 'दारमा' के लोगों का बढ़ता जा रहा 'दर्द', मौत को मात देकर इस तरह कर रहे सफर

बागेश्वर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप 1 से 2 सेकेंड का था. डेंसिटी अधिक होने के चलते IMD देहरादून में भूकंप को रिकॉर्ड नहीं किया जा सका. आपदा प्रबधंन विभाग की ओर से जानकारी एकत्रित की गई है, जिसके अनुसार स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

उत्तरकाशी में आया था भूकंप

इससे पहले भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. बीते शनिवार को उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के फॉरेस्ट एरिया में भूकंप के झटके महसूस किए थे. इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ था.

Last Updated : May 10, 2019, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details