बागेश्वर: रविवार को नगर पालिका और संभागीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बागेश्वर शहर में ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया. इस दौरान नगर के विभिन्न मार्गों पर रिक्शा को देखते हुए लोग काफी खुश दिखाई दिये.
बता दें नगर पालिका द्वारा लंबे समय से नगर क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. मगर, ट्रायल न हो पानेकी वजह से परिवहन विभाग से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पालिका द्वारा एआरटीओ के समक्ष ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि ये ट्रायल सफल रहा है. जल्द ही लोगों को ई-रिक्शा की सवारी करने का मौका मिलेगा.
बागेश्वर की सड़कों पर जल्द दौड़ते दिखेंगे ई-रिक्शा. पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा
बता दें टकि महिंद्रा कंपनी की टेक्निकल टीम ई-रिक्शा लेकर बागेश्वर पहुंची. यहां पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, एआरटीओ केसी पलड़िया, नगर पालिका ईओ राजदेव जायसी आदि ने रिक्शे का ट्रायल किया. सभी अधिकारियों को लेकर ई-रिक्शा सरयू पुल से डिग्री कॉलेज होते हुए आरे-बाइपास गया. यहां से लौटने के बाद ई-रिक्शा मंडलसेरा बाइपास होते हुए भागीरथी पहुंचा. यहां से सभी लोग बैठकर बिलौना तक गए. तीन घंटे तक चले इस ट्रायल में नगर पालिका के सभासद भी शामिल हुए.
पढ़ें:बेरोजगारों के समर्थन में उतरे हरीश रावत, घंटी बजाकर जताया विरोध
पालिका ईओ जायसी ने बताया कि ट्रायल के बाद यदि रिक्शा चलाने की हरी झंडी मिलती है तो जल्द नगर में ई-रिक्शे दौड़ेंगे. इधर, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि पालिका लंबे समय से नगर में ई-रिक्शा चलाने की कवायद में लगी है. अब एक माह के भीतर नगर की सड़कों पर ई-रिक्शा दौड़ते दिखाई देंगे.