उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज, छात्राओं ने प्रस्तुति से बांधा समां

बागेश्वर डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. बागेश्वर विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया.

वार्षिकोत्सव

By

Published : Aug 9, 2019, 8:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 9:48 PM IST

बागेश्वरःराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है. इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधायक चंदन राम दास ने किया. वहीं, इस मौके पर आजोजित कार्यक्रमों में कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. छात्राओं ने इस दौरान उत्तराखंड की संस्कृति से कई शानदार प्रस्तुतियां दी.

बागेश्वर डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव

बता दें कि इस साल छात्रों ने अन्य राज्यों की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. छात्रों ने अपनी गायन प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान देश भक्ति, कुमाऊंनी, गढ़वाली गीत भी प्रस्तुत किये गए. सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष ने बताया कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से कॉलेज में छात्र- छात्राओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का एक मंच उपलब्ध होता है.

यह भी पढ़ेंःबेस चिकित्सालय में शुरू हुई पेड पार्किंग व्यवस्था, कांग्रेस ने किया विरोध

वहीं, कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संस्कृति के संरक्षण में भी बड़ा योगदान मिलता है. उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव के आयोजन के दौरान कॉलेज के मेधावी छात्र- छात्राओं को मंच से सम्मानित करने का अवसर मिलता है.

शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी हैं. इस दौरान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सुरेश गाड़ियां, कॉलेज के शिक्षक समेत अन्य व्यक्ति मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 9, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details