उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी का बागेश्वर दौरा आज, कांडा महोत्सव में होंगे शामिल, कपकोट में जनसभा को करेंगे संबोधित - सीएचसी कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बागेश्वर दौरा तय हो गया है. सीएम धामी आज कपकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कांडा महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा सीएम धामी कई विकास योजनाओं की भी सौगात बागेश्वर को देंगे.

CM Pushkar Dhami visit bageshwar
पुष्कर धामी का बागेश्वर दौरा

By

Published : Dec 22, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:14 AM IST

बागेश्वरः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर धामी आज बागेश्वर दौरे पर रहे हैं. जहां वे कांडा और कपकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद हर महीने बागेश्वर (CM Pushkar Dhami will visit bageshwar) आ रहे हैं. वे पहली बार सौ दिन का कार्यकाल पूरा करने के बाद बागेश्वर डिग्री कॉलेज आए थे. तब उन्होंने कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. उसके बाद वे नवंबर और अब दिसंबर में बागेश्वर आ रहे हैं. 23 दिसंबर यानी आज सीएम धामी कांडा और कपकोट में जनसभा को संबोधित (CM Dhami address public meeting in Kapkot) करेंगे.

ये भी पढ़ेंःCM धामी का टिहरी दौरा, घनसाली विधानसभा को दी 78 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बागेश्वर जिले से काफी लगाव बताया जाता है. जब वे भाजयुमो के अध्यक्ष थे, तब वो जिले की वादियों में जमकर घूमे और पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया. सीएम धामी खुद को इसी क्षेत्र का मानते हैं. वो कई बार संबोधन में यह बात भी कह चुके हैं. सीएम धामी बीते 13 अक्टूबर को बागेश्वर डिग्री कॉलेज आए थे. वहां उन्होंने कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. साथ ही कई घोषणाओं की झड़ी भी लगा गए.

वहीं, सीएम धामी बीते 27 नवंबर को कर्मी महोत्सव में पधारे. यहां उन्होंने महोत्सव का शुभारंभ किया और कई घोषणाएं भी की. उसके बाद 19 दिसंबर को वो विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने नुमाइशखेत मैदान पहुंचे. यह यात्रा कुमाऊं भर की थी और जो वर्तमान में भी चल रही है. अब मुख्यमंत्री चौथी बार कांडा महोत्सव का शुभारंभ (Kanda Mahotsav) करेंगे और कपकोट में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़ेंःकोकिला देवी मंदिर में CM धामी की तरफ से चढ़ाया 8 किलो का घंटा, कहलाती हैं न्याय की देवी

ये है सीएम धामी का कार्यक्रमःप्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 दिसंबर को 10.40 बजे कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कांडा पहुंचेंगे. जिसके बाद 10.45 बजे रामलीला मैदान कांडा जाएंगे. जबकि, 11.35 बजे केदारेश्वर मैदान कपकोट में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वहीं, 12.35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी सीएचसी कपकोट में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे तो 20 बेड के चिकित्सालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद दोपहर 1 बजे सीएम धामी बागेश्वर से रवाना होंगे.

Last Updated : Dec 23, 2021, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details