काशीपुर/श्रीनगर:कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास(cabinet minister chandan ramdas) ने आज बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तहसील काफलीगैर के खरेही पट्टी में लगभग 29 करोड़ की लागत से ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना का विधिवत शुभारंभ(Cabinet minister launched the pumping scheme) किया. साथ ही देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पीपलीधार विद्यालय के नवनिर्मित भवन और प्रयोगशाला निर्माण कार्य का विधायक विनोद कंडारी ने लोकपर्ण किया. एक करोड़ 44 लाख रूपये की लगात से दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा किया गया है.
बागेश्वर में चंदन रामदास ने किया पंपिग योजना का शुभारंभ, विनोद कंडारी ने भी दी स्कूल को सौगात - बागेश्वर में चंदन रामदास
कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने काफलीगैर में पंपिग योजना का शुभारंभ(Cabinet minister launched the pumping scheme) किया. इस पंपिग योजना से 25 ग्राम पंचायतों के 55 राजस्व ग्रामों, 95 बस्तियों व क्षेत्र के 30 विद्यालयों को पेयजल योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही विधायक विनोद कंडारी ने भी 1 करोड़ 44 लाख की लागत से जीर्ण शीर्ण विद्यालय का जीर्णोद्धार किया.
कैबिनेट मंत्री ने किया पंपिग योजना का शुभारंभ:काफलीगैर के खरेही पट्टी में लगभग 29 करोड़ की लागत से ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना के शुभारंभ के मौके पर चंदन रामदास(cabinet minister chandan ramdas) ने कहा इस योजना के निर्माण से 25 ग्राम पंचायतों के 55 राजस्व ग्रामों, 95 बस्तियों व क्षेत्र के 30 विद्यालयों को पेयजल योजना का लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर घर जल-हर घर नल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को पेयजल योजनाओं के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।. पेयजल योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा बसन्ती देव, जिला अध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, मंडल अध्यक्ष रवि करायत, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, खड़क टंगड़िया, राजेन्द्र परिहार, बालम सिंह बिष्ट, मोहन सिंह रावत, नरेंद्र रावत, प्रधान मंजू थापा सहित जिला स्तरीय अधिकारी व पेयजल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे.
देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पीपलीधार विद्यालय के नवनिर्मित भवन और प्रयोगशाला निर्माण कार्य का विधायक विनोद कंडारी ने लोकपर्ण किया. इस मौके पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने छात्रा के हाथों विद्यालय के नवनिर्मित भवन और प्रयोगशाला का लोकपार्ण करवाया. विधायक विनोद कंडारी ने कहा अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा परिसर होना भी जरूरी है. प्रयोगशाला के स्थापना से बच्चों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा भी मिल सकेगी. जिससे उनमें नई तकनीकी के प्रयोग से वैज्ञानिक सोच उत्पन्न होगी नई तकनीकी और नए प्रयोग से नई नई सुविधाएं बढ़ेंगी.