उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में बेकाबू होकर पलटा पिकअप, चालक समेत 2 लोग घायल - जेठाई के पास पीकअप दुर्घटनाग्रस्त

बागेश्वर के कांडा से कोईराली लौट रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक समेत 2 लोग घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बागेश्वर जिला अस्पताल में चल रहा है.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Jun 6, 2021, 8:23 PM IST

बागेश्वर:कांडा तहसील में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन कांडा में सामान उतारने के बाद कोईराली लौट रहा था. इस दौरान जेठाई के पास बेकाबू होकर सड़क से लगभग बीस मीटर नीचे खेत में जा पलटा. हादसे में चालक समेत दो लोगों को चोटें आई हैं. दोनों घायलों को कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः 25 हजार रुपए के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार, होगी जिला बदर की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक कांडा में सामान उतारने के बाद ताछनी निवासी 28 वर्षीय मनोज सिंह व कोईराली निवासी 32 वर्षीय गिरीश सिंह रौतेला पिकअप लेकर कोईराली लौट रहे थे. अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग बीस फीट नीचे खेतों में पलट गई. हादसे में मनोज व गिरीश को गंभीर चोटें आईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details