बागेश्वरःउत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बागेश्वर जिले की बात करें तो अब तक 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जबकि, जिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है. जहां एक 18 वर्षीय युवक ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बीते देर रात भी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
बागेश्वर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते देर रात मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली है. जबकि, अन्य दो लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं. वहीं, एक प्रवासी गुरुग्राम से कुछ दिन पहले यहां पहुंचा था. जिन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. फिलहाल, पांचों मरीजों का इलाज चल रहा है. राहत की बात ये है कि जिले में अब तक 47 में से 33 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, 5 मरीजों को 17 जून को डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में कोरोना के कुल 13 सक्रिय मामले हैं.