सोमेश्वरः पंचायत चुनाव में मतदान करने के संदेश को लेकर महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सभी से चुनाव में मतदान करने की अपील की.
छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' और 'जो बांटे दारू और नोट, उसे कभी नही देंगे वोट' जैसे नारे लगाकर लोगों को बिना किसी प्रलोभन में आए, मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःहिमालयन कॉन्क्लेवः उत्तराखंड में इस विषय पर किया गया था फोकस, जल्द सदन में पेश होगी रिपोर्ट
इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की लोकतांत्रिक देश के सभी नागरिकों का मतदान करने का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त है. और हमारी ग्राम पंचायत से लेकर पूरे देश की सरकार को बनाने में देश के प्रत्येक मतदाता का योगदान महत्वपूर्ण होता है.
उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज का दायित्व है कि वह चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में अपना योगदान देकर लोगों को जागरूक करें. स्वच्छ छवि के और अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव तभी संभव होगा. जब गलत साधनों से चुनाव नहीं लड़ा जाय.