अल्मोड़ा: आपदा से बचाव के नाम पर सरकार लाख दावे करती है, लेकिन जनप्रतिनिधि व सरकारी तंत्र आपदा को लेकर कितने गंभीर है उसकी बानगी अल्मोड़ा में देखने को मिली है. यहां करीब 2 महीना बीतने के बाद भी अभी तक हवालबाग ब्लॉक के रैलाकोट के ग्रामीणों का विस्थापन नहीं किया गया है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर पंचायत घर में रहने को मजबूर हैं.
बता दें कि अल्मोड़ा शहर से सटे रैलाकोट गांव में 2 महीने पहले बारिश के दौरान जमीन खिसकने से चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. गांव के चारों ओर दरारें पड़ने लगी थी. दरार पड़ने के कारण धीरे-धीरे यहां की जमीन खिसकने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने अस्थाई तौर पंचायत घर में ग्रामीणों की रहने की व्यवस्था की, लेकिन तब से लेकर अबतक प्रशासन ने इस मामले में कुछ नहीं किया. जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने आज एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का घेराव कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.