अल्मोड़ाःबहुचर्चित किडनी कांड मामले को लेकर पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची. इस दौरान पीड़िता ने एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. साथ ही एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी किडनी की डीएनए जांच करने की मांग की.
बहुचर्चित किडनी कांड मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची. बता दें कि, बीते साल रानीखेत के कुवॉली क्षेत्र की महिला खष्टी देवी ने रानीखेत के एक नीजि अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था. इस दौरान महिला और परिजनों ने एमएन श्रीवास्तव हॉस्पिटल पर ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. साथ ही मामले की शिकायत एसएसपी और जिलाधिकारी से की थी.
ये भी पढे़ंःअनियंत्रित कार के खेत में घुसने से 6 घायल, युवतियां बगैर उपचार कराए फरार
मामला सुर्खियों में आने के बाद कुमाऊं आयुक्त ने इसकी जांच के निर्देश दिए थे. हालांकि, जांच की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है, लेकिन बीते दिनों कथित सूचना के अधिकार के तहत डॉक्टर को जांच में क्लिीन चिट दिए जाने की बात सामने आई थी.
इसी कड़ी में शनिवार को मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष एसएसपी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते साल 18 मार्च 2018 को खष्टी देवी की तबीयत खराब होने पर एमएन श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन होना था, लेकिन डॉक्टर ने बिना पीड़ित महिला के परिजनों के बताए उनकी दाहिनी किडनी निकाल दी.
ये भी पढे़ंःसरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा होने पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा, फूंका सीएम त्रिवेंद्र का पुतला
वहीं, बाद में डॉक्टों ने किडनी को खराब बताया था. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर की ओर से लगातार सबूतों को नष्ट करने और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि डॉक्टर द्वारा निकाली गई किडनी लैब में रखे जाने की बात कही गई थी. जिसे स्पष्ट करने के लिए किडनी की डीएनएन जांच की जाए.