अल्मोड़ा/ श्रीनगर/ काशीपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लाख विनती के बाद भी कई लोग घरों से बहर निकलना बंद नही कर रहे हैं.
ऐसे में अब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. साफ़ लफ्जों में लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी क्रम में अल्मोड़ा में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है. श्रीनगर और काशीपुर में पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन के अलावा लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने से बचने की अपील की है.
अल्मोड़ा
लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने अभी तक 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें नियम विरुद्ध दुकान खोलने, अफवाह फैलाने एवं बिना अनुमति के शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि अल्मोड़ा में लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अल्मोड़ा में 59 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है. 169 के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई हुई है.
श्रीनगर