उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिले विशेष राज्य का दर्जा, सांसद प्रदीप टम्टा ने की मांग - अल्मोड़ा न्यूज

सांसद टम्टा ने मोदी सरकार से उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस ओर गंभीरता दिखाएंगे.

सांसद प्रदीप टम्टा

By

Published : May 30, 2019, 9:52 PM IST

अल्मोड़ा: देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार सत्तारूढ़ हो गई है. मोदी सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. उत्तराखंड से 5 पांचों सीट जीतने वाली बीजेपी सरकार से यहां की जनता के साथ ही विपक्षी नेताओं को भी केंद्र सरकार से काफी उम्मीद देखने को मिल रही हैं.

कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा ने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.

इस लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मीडिया से रूबरू होते हुए नरेंद्र मोदी को दोबारा सरकार बनाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ेंःतिलाड़ी कांडः जल-जंगल-जमीन के लिए राज परिवार का रक्तरंजित इतिहास, 20 लोगों की हुई थी नृशंस हत्या

सांसद टम्टा ने मोदी सरकार से उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए उम्मीद जताई कि वह इस ओर गंभीरता दिखाएंगे.
टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने मोदी सरकार पर दोबारा विश्वास किया है और इन 5 सालों में कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है.

वहीं मोदी सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी हिमालय क्षेत्र को बचाने के लिए उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दें, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था. वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार पर पार्टी द्वारा हार के मंथन की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details