अल्मोड़ा: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन को दो महीने होने वाले हैं, जिससे आम आदमी का जनजीवन प्रभावित हो गया है. साथ ही सरकारी और गैर सरकारी कार्यो पर भी काफी असर पड़ा है. अल्मोड़ा की दो बड़ी जनकल्याणकारी पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.
अल्मोड़ा में करोड़ों की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का कार्य अधर में लटक गया है. अल्मोड़ा शहर एवं ग्रामीण लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए कोसी नदी से कपिलेश्वर पंपिंग योजना बननी है. जिसमें कोसी बैराज से विक्टर मोहन जोशी जलाशय तक नई पाइप लाइन के लिये 25.46 करोड़ की धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी लॉक डाउन के कारण टेंडर नहीं हो पा रहे हैं.