उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला, तीन डॉक्टर बर्खास्त - जूनियर डॉक्टरों ने की मारपीट

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जूनियर और सीनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट के मामले में कॉलेज के प्राचार्य ने तीन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. इस विवाद में दो अन्य डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. कॉलेज के वॉर्डन को भी बदल दिया गया है.

three doctors sacked for assault
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Oct 30, 2020, 9:24 AM IST

अल्मोड़ा:मेडिकल कॉलेज में वॉर्डन का काम देख रहे सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर और जूनियर डॉक्टरों के बीच हॉस्टल की उपस्थिति पंजिका में हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हो गया था. वॉर्डन व सीनियर डॉक्टर के साथ दर्जनभर जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने मिलकर मारपीट कर दी थी. प्राचार्य के हस्तक्षेप के बाद जूनियर डॉक्टर शांत हुए थे. मामले को लेकर डॉक्टर पुलिस चौकी भी पहुंचे. इसके बाद डॉक्टरों में आपस में समझौता हो गया था.

इस मामले में अब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए जूनियर डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉ. अक्षय कुमार यादव, डॉ. लनोकुम पोगेंन की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. डॉ. भूपेन्द्र कुमार, सीनियर डॉ. अनिल पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

पढ़ें- थानाध्यक्ष को दी थी 5 लाख की रिश्वत, तीन दोषियों को 5 साल की जेल

प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने बताया कि अनुशासन तोड़ने पर यह कार्रवाई की गई है. अब हॉस्टल का काम डॉ. अनिल पांडे की बजाय डॉ. अमित कुमार देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details