सोमेश्वर/देवप्रयाग/रुद्रपुर:सोमेश्वर में पुलिस ने सोमेश्वर-कौसानी मोटर मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. देवप्रयाग में पुलिस ने लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाने के लिए आधे घंटे की पाठशाला लगानी शुरू की है. रुद्रपुर में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मदद करने वाले 6 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों को सम्मानित किया गया है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 25 के खिलाफ कार्रवाई
सोमेश्वर थाना पुलिस ने विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 25 लोगों के चालान काटा और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल ₹11,150 का जुर्माना वसूला है. सघन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने सोमेश्वर-कौसानी मोटर मार्ग में चंद्रेश्वर के समीप 19 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात के नियमों के उल्लंघन पर चालान कर नकद जुर्माना वसूला है. जबकि दो वाहन चालकों का चालान न्यायालय को प्रेषित किया गया है. एक चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया है.
सोमेश्वर में पुलिस का चेकिंग अभियान. देवप्रयाग में पुलिस की पाठशाला
देवप्रयाग में पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पहल की है. बुधवार से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी वाहन चालकों को जागरूक करने हेतु आधे घंटे की पाठशाला शुरू की गयी है. जिसमें देवप्रयाग के दुर्घटना संभावित स्थान तोताघाटी, साकनी धार, सौड़ पाणी, बछेली खाल, तीन धारा और मूल्यागांव आदि खतरनाक जगहों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
पढ़ें- AIIMS के डॉक्टरों ने दिल में छेद की सफल सर्जरी कर मरीज को दिया जीवनदान
रुद्रपुर में 6 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
रुद्रपुर में सड़क सुरक्षा माह के 16वें दिन जिला मुख्यालय में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मदद करने वाले 6 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों को एसपी यातायात द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को सड़क हादसे में घायलों की मदद करनी चाहिए, ताकि समय रहते घायल को उपचार मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके.
कर्मठ पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित.