सोमेश्वर:अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर डोटियाल गांव के समीप एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गई. जिसमें छुट्टी पर घर आये एक फौजी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मा उसका एक साथ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 1072 अल्मोड़ा से बागेश्वर की ओर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या डीएल 3एस डीआर 5508 ट्रक के अगले टायर से जा टकराई. इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के अगले और पिछले टायर की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक