उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीने के लिए टोंटी से लिया पानी, सांप को तैरता देख उड़े होश - almora

चौखुटिया के ग्राम पंचायत गनाई में पानी में सांप का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया. सांप का बच्चा मिलने पर लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पीने के पानी में निकला सांप.

By

Published : May 16, 2019, 7:58 AM IST

चौखुटिया: ग्राम पंचायत गनाई में पेयजल योजना से जुड़े एक स्टैंड पोस्ट के पानी में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. अखेती निवासी दयाल नैनवाल ने पीने के लिए लोटे में पानी लिया तो सांप का बच्चा पानी में तैरता दिखाई दिया.

घटना के बाद से विभाग पर लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं. अखेती निवासी दयाल नैनवाल ने बताया कि गनाई में किसी ने उन्हें स्टैंड पोस्ट से पीने के लिए लोटे में पानी दिया. गौर से देखने पर उसमें पतला सांप घूमता नजर आया. नैनवाल ने सांप को पानी सहित बोतल में रखकर अन्य लोगों को भी दिखाया.

लोगों ने टंकी की सफाई नहीं करने का आरोप जल संस्थान के जेई पर लगाया. साथ ही टैंक के गंदा होने के बाद भी पेयजल आपूर्ति होने की बात कही. वहीं, विभाग की लापरवाही के चलते टैंक की सफाई नहीं की जा रही है. साथ ही लोगों को मजबूरन गंदा पानी पीना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details