उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान - a fire broke out

मासी बाजार में स्थित गोविंद नायक की दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसा मंगलवार रात करीब 12 बजे हुआ. आग से दुकान में रखा करीब 2 करोड़ का सामान भी जलकर राख हो गया.

दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

By

Published : May 1, 2019, 11:55 PM IST

चौखुटिया: मासी बाजार में एक दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जिसमें एक जनरल स्टोर और एक घर जलकर खाक हो गए. हादसा मंगलवार रात करीब 12 बजे हुआ. आग से दुकान में रखा करीब 2 करोड़ का सामान भी जलकर राख हो गया.

मासी बाजार में एक दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग.

जानकारी के अनुसार मासी बाजार में स्थित गोविंद नायक की दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने दुकान स्वामी गोविंद नायक को आग की सूचना दी. कुछ ही देर में देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई.

मकान में मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से भागकर कर अपनी जान बचाई. वहीं दुकान में कॉस्मेटिक, मोबाइल और अन्य डेली यूज का सामान था. जो पूरी तरह से जल गया. वहीं दुकान स्वामी ने हादसे में करीब 2 करोड़ के नुकसान की बात कही है. वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम अभय कुमार ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details