अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को पहाड़ी क्षेत्रों से स्थगित किये जाने का शासनादेश जारी होने के बाद भी अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है. सर्वदलीय संघर्ष समिति का कहना है कि जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित नहीं, बल्कि पूरी तरह समाप्त किया जाय. जब तक यह समाप्त नहीं होगा उनका आंदोलन जारी रहेगा.
सर्वदलीय संघर्ष समिति प्राधिकरण के खिलाफ अल्मोड़ा में करीब 3 साल से आंदोलनरत हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में प्राधिकरण को लेकर लोगों की नाराजगी देखी जा रही है. जिसको देखते हुए आखिरकार सरकार ने प्राधिकरण को स्थगित करने का निर्णय लिया है, लेकिन अल्मोड़ा में प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने को लेकर आंदोलन जारी है.