सोमेश्वर:बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंची. शुक्रवार को क्षेत्र में उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर रेखा आर्य ने विधानसभा के स्याही देवी मंडल कार्यकर्ताओं के साथ सकनिया कोट में समीक्षा बैठक की. जिसमें हर एक बूथ की समस्याएं सुनीं और कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की अपील भी की.
इस मौके पर मंत्री के समक्ष कार्यकर्ताओं ने अनेक समस्याओं को उठाया, जिनके शीघ्र निवारण हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये गए. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से आवश्यक विकास कार्यों को करने का आश्वासन भी दिया. बैठक में ताकुला और हवालबाग विकास खण्ड के दर्जनों क्षेपं सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया.