उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हवालबाग में भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना. साथ ही उन्होंने सकनिया कोट में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

someshwar news
रेखा आर्य

By

Published : Aug 14, 2020, 8:01 PM IST

सोमेश्वर:बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंची. शुक्रवार को क्षेत्र में उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर रेखा आर्य ने विधानसभा के स्याही देवी मंडल कार्यकर्ताओं के साथ सकनिया कोट में समीक्षा बैठक की. जिसमें हर एक बूथ की समस्याएं सुनीं और कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की अपील भी की.

सोमेश्वर दौरे पर राज्यमंत्री रेखा आर्य.

इस मौके पर मंत्री के समक्ष कार्यकर्ताओं ने अनेक समस्याओं को उठाया, जिनके शीघ्र निवारण हेतु मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये गए. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से आवश्यक विकास कार्यों को करने का आश्वासन भी दिया. बैठक में ताकुला और हवालबाग विकास खण्ड के दर्जनों क्षेपं सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया.

ये भी पढ़ेंःआराकोट आपदा के एक साल बाद भी पटरी पर नहीं लौटी व्यवस्थाएं, ग्रामीण मनाएंगे काला दिवस

वहीं, जनप्रतिनिधियों ने राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित विकास कार्यों की स्थलीय जानकारी राज्य मंत्री को दी. इस कायर्क्रम में राज्य मंत्री को कार्यकर्ताओं ने गोल्ज्यू और नंदा देवी माता की मूर्ति देकर सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details