उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: कोरोना के मद्देनजर छावनी क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज - Inspector Chandan Kumar

कोरोना वायरस के चलते छावनी क्षेत्र में कैंट प्रशासन की ओर से सोमवार को विभिन्न इलाकों को सैनिटाइजेशन किया.

Ranikhet
कोरोना के मद्देनजर छावनी क्षेत्र को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Jun 22, 2020, 10:05 PM IST

रानीखेत: कोरोना के मद्देनजर सोमवार को छावनी परिषद में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु किया गया. इस दौरान अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई.

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने कहा कि समय समय पर छिड़काव किया जा रहा, तथा सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश भी दिए गए है. बता दें, कोरोना वायरस के चलते छावनी क्षेत्र में कैंट प्रशासन की ओर से सोमवार को सदर बाजार, जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, मालरोड, चौबटिया सहित कई जगहों को सैनिटाइजेशन किया गया. इस दौरान छावनी कर्मियों ने मशीन से दवा का छिड़काव किया.

पढ़े-उत्तराखंड की दामिनी: 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती

वहीं, अभिषेक आजाद ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर नगर और आसपास के गली, मोहल्लों में छिड़काव किया जा रहा है. ताकि कैंट क्षेत्र में किसी भी तरह का संक्रमण न फैल सके. साथ ही छावनी परिषद के स्वच्छता अधीक्षक अजय प्रताप व निरीक्षक चंदन कुमार गली, मोहल्लों का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details