रानीखेत: कोरोना के मद्देनजर सोमवार को छावनी परिषद में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु किया गया. इस दौरान अधिकतर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई.
छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने कहा कि समय समय पर छिड़काव किया जा रहा, तथा सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा, इसके लिए कर्मचारियों को निर्देश भी दिए गए है. बता दें, कोरोना वायरस के चलते छावनी क्षेत्र में कैंट प्रशासन की ओर से सोमवार को सदर बाजार, जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, मालरोड, चौबटिया सहित कई जगहों को सैनिटाइजेशन किया गया. इस दौरान छावनी कर्मियों ने मशीन से दवा का छिड़काव किया.