द्वारहाट:नए परिसीमन में खत्म किए गए मासी जिला पंचायत सीट को बहाल करने को लेकर आपत्तियां दर्ज की गईं. इसके बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई न होने से मासी क्षेत्र के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण भड़क उठे. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को विकास खंड मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
वहीं, मुख्यमंत्री के नाम खंड विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान वक्ताओं ने सीट बहाल न होने पर आंदोलन का एलान किया.
नए परिसीमन में मासी जिला पंचायत सदस्य सीट समाप्त,सरकार के खिलाफ विरोध जताया. पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के 100 सरपंचों से मिले गृहमंत्री शाह, प्रदेश के नए CM पर दिए संकेत !
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत हुए नए परिसीमन में मासी जिला पंचायत सीट को समाप्त कर दिया गया है. इसमें पूर्व से शामिल गांवों को अब बैरती व नागाड़ जिला पंचायत सीटों में सम्मलित कर देने से ग्रामीण नाराज हैं. आपत्तियां दर्ज करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने विकास खंड मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.