रानीखेत: अल्मोड़ा जिले में रविवार शाम तूफान और भारी बारिश ने तबाही मचायी है. रानीखेत में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से मिशन इंटर कॉलेज पांडे कॉटेज के पास 11 केवी लाइन के तार टूट गये.
रानीखेत में बिजली के तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति तीन-चार घंटे तक बाधित रही. पेड़ गिरने से पांडे कॉटेज में पुलिया की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गयी. यहां 11 केवी की लाइन राजपुरा से मिशन इंटर कॉलेज के पास महेंद्र भवन तक जाती है. लाइन टूटने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें:प्रोफेसर एनके जोशी बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, कंप्यूटर साइंस में हैं एक्सपर्ट
सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. विद्युत कर्मी जगदीश सिंह, तनुज वर्मा, गणेश चंद्र और धर्मपाल ने काफी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया.
छावनी परिषद के वन कर्मियों ने टूटे पेड़ को रास्ते से हटाया. विभाग के अवर अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि तूफान और बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र बबूरखोला और दिगोटी में 11 केवी की विद्युत लाइनों को नुकसान पहुंचा. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर एलटी लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं, विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा रही है.