उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर को स्वच्छ बनाए रखने की कवायद तेज, जल्द बनेंगे अंडरग्राउंड डस्टबिन - almora municipality news

अल्मोड़ा को साफ-स्वच्छ बनाये रखने के लिए अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाने की योजना है. यह अंडरग्राउंड डस्टबिन नगर के 15 स्थानों में बनाये जाएंगे.

almora municipality updates
अल्मोड़ा को स्वच्छ बनाने की तैयारी.

By

Published : Sep 28, 2020, 4:48 PM IST

अल्मोड़ा:सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के सौन्दर्यीकरण की कवायद शुरू हो गयी है. नगर में अब आने वाले समय में जगह-जगह कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देंगे. बता दें कि नगर पालिका अब नगर में अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाने जा रही है, जिसके लिए शासन से बजट भी मिल चुका है.

नगर को स्वच्छ बनाए रखने की कवायद तेज.

अल्मोड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि अल्मोड़ा को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के लिए अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाने की योजना है. यह योजना 2 करोड़ रुपये की लागत की है. इस योजना के लिए शासन से नगर पालिका को बजट भी अवमुक्त हो चुका है. इस काम के लिए नगरपालिका ने ग्रामीण निर्माण विभाग की यांत्रिक शाखा को चयनित किया गया है. जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएगा.

यह भी पढे़ं-टिहरी की नई DM बनीं ईवा आशीष श्रीवास्तव

उन्होंने बताया कि यह अंडरग्राउंड डस्टबिन नगर के 15 स्थानों में बनाये जाएंगे. इसके बनने से नगर में सफाई व्यवस्था काफी बेहतर स्थिति में आ जाएगी. बता दें कि अब तक नगर के अंतर्गत जगह-जगह कूड़े के ढेर शहर की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं. लेकिन पालिका द्वारा अंडरग्राउंड डस्टबिन बनाये जाने के बाद नगर साफ स्वच्छ बनने की ओर अग्रसर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details