अल्मोड़ा: जिले में उत्तरांचल उत्थान परिषद ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में अल्मोड़ा, सोमेश्वर और जागेश्वर विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और प्रान्त सेवा प्रमुख आरएसएस पवन ने युवा जनप्रतिनिधियों को सरकार और संगठन के बारे में जानकारी दी.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप के मौजूद मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि रविवार को पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें तीन विधानसभाओं के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड मेंबर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रतिनिधियों को जनता द्वारा चुने जाने के बाद अपने कर्तब्यों का अहसास होगा. साथ ही सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने कैसे पहुंचाएं इसकी भी जानकारी मिलेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक ले जाने की बात कही.