उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में वन विभाग को मिली दोहरी सफलता, एक आदमखोर गुलदार ढेर, दूसरा पिंजरे में कैद - Galdar terror

अल्मोड़ा जिले के पेटशाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार का आखिरकार अंत हो गया है. आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने ढेर कर दिया है. दूसरा गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से अब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

etv bharat
आतंक का पर्याय बना आदमखोर गुलदार हुआ ढेर

By

Published : Jul 17, 2020, 8:24 AM IST

अल्मोड़ा: जिले के पेटशाल क्षेत्र में एक नरभक्षी गुलदार को शिकारियों की टीम ने ढेर कर दिया है. जबकि उसी क्षेत्र में एक दूसरा गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है. शिकार हुआ गुलदार मादा बतायी जा रही है, जिसकी लम्बाई 6 फीट 10 इंच है. जबकि ऊंचाई 2 फीट 5 इंच है. बताया जा रहा है कि गुलदार के पैर का एक नाखून टूटा है. जिससे इसके आदमखोर होने का प्रमाण भी मिलता है. वन विभाग से मिली सूचना के अनुसार पिंजरे में कैद दूसरे गुलदार को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर लाया जा रहा है.

बता दें कि बीते दस दिनों से पेटशाल क्षेत्र के उडल गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ था. सात जुलाई को गुलदार पेटशाल क्षेत्र के उडलगांव से ढाई साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया था. जबकि इसके अगले दिन एक वृद्धा को घर के आंगन से उठा ले गया था. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारियों की टीम उस क्षेत्र में तैनात किया था.

ये भी पढ़ें:जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का नहीं हुआ आयोजन, पूजा-अर्चना के साथ किया गया पौधरोपण

आदमखोर गुलदार को मारने बिजनौर से पेटशाल पहुंची शिकारियों की टीम बीते एक हफ्ते से उसे ढूंढ रही थी. लेकिन जंगल और घनी झाड़ियों के कारण गुलदार को मारने में काफी परेशानी हो रही थी. आखिरकार वन विभाग की टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details