अल्मोड़ा: प्रसिद्ध शिव धाम जागेश्वर मंदिर को चारधाम की तर्ज पर अब देशभर के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, लेकिन शर्त यह है कि बाहरी प्रदेश के श्रद्धालुओं को पहचान-पत्र के अलावा अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट भी दिखानी होगी. इसी के आधार पर मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. साथ निगेटिव कोरोना रिपोर्ट 96 घंटे से अधिक की नहीं होनी चाहिए.
मंदिर समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि अनलॉक 4.0 को लेकर गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुरूप मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में जागेश्वर मंदिर समूह को चारधाम की तर्ज पर पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला लिया गया, लेकिन प्रदेशवासियों को दर्शन के लिए आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान-पत्र को लाना जरूरी होगा, जबकि बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को पहचान-पत्र के अलावा कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी. यही नहीं कोरोना जांच रिपोर्ट 96 घंटें से अधिक समय पूर्व की नहीं होनी चाहिए.