उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम में हुआ मवेशियों का टीकाकरण - Someshwar National Livestock Disease

सोमेश्वर में पशुपालन विभाग की टीम ने पशुपालकों को मवेशियों के स्वास्थ्य से संबंधित तमाम जानकारियां दी. साथ ही 100 से अधिक मवेशियों को खुरपका और मुंहपका के टीके लगाए गए.

राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम
राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम

By

Published : Oct 19, 2020, 6:05 PM IST

सोमेश्वर: पशुपालन विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पशुधन रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा गांव में विभागीय अधिकारियों ने 100 से अधिक मवेशियों को टीके लगवाए. जोकि मवेशियों को खुरपका, मुंहपका आदि रोगों से बचाने में मददगार साबित होता है. इसके साथ ही राष्ट्रीय पशु गणना हेतु मवेशियों के कान में टैग भी लगाए गए.

बता दें कि, पशुपालन विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा ग्राम पंचायत में लगभग 100 मवेशियों को विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए टीके लगाए गए. इसके साथ ही राष्ट्रीय अभियान के तहत प्रत्येक पशु को टैग भी लगाया गया. इस दौरान विभागीय पशुधन प्रसार अधिकारियों ने गुरुड़ा गांव के पशुपालकों के घर-घर जाकर गाय, भैंस, बैल, बछड़े, बछिया को खुरपका और मुंहपका आदि रोगों के बचाव हेतु टीकाकरण किया.

पढ़ें-हल्द्वानी उप कारागार में अंतरराष्ट्रीय पुस्तकालय बनने की उम्मीद, कैदियों को मिलेगा लाभ

पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज जोशी ने बताया कि पशुपालन विभाग की टीम ने पशुपालकों को मवेशियों के स्वास्थ्य से संबंधित तमाम प्रकार की जानकारियां दी. मवेशियों के पेट में होने वाले कीड़ों को मारने की दवा भी वितरित की गई. पशुपालकों ने विभागीय अधिकारियों को पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित अनेक समस्याओं के बारे में भी बताया. जिनका निदान विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details