अल्मोड़ा:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान वे आपदा पीड़ित परिवारों से मिले है और उन्हें हर सभव मदद देने का भरोस दिया. टम्टा ने सरकार की और से पीड़ितों को दी जा रही आर्थिक मदद को नाकाफी बताया.
टम्टा ने कहा कि खीड़ा क्षेत्र में करीब 15 परिवार बेघर हो चुके है. इस परिवार को राज्य सरकार केंद्र सरकार के मानक के अनुसार महज एक लाख नौ हजार रुपए दे रही है, जो बेहद कम है. पूर्व की हरीश रावत सरकार ने मुआवजा राशि बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दी थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन को उनके रहने और खाने की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए.