उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद प्रदीप टम्टा ने किया आपदा ग्रस्त गांवों का दौरा, जाना पीड़ित परिवारों का हाल - अल्मोड़ा बादल फटा

अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया से सात किमी दूर खीड़ा में रविवार को बादल फट गया था. इस आपदा में कई मकान बहे गए थे, जबकि 38 घरों में मलबा भर गया था. स्थिति यह है कि उक्त परिवारों के पास रहने के लिए कोई दूसरा ठौर भी नहीं है.

MP Pradeep Tamta

By

Published : Jun 9, 2019, 6:00 AM IST

अल्मोड़ा:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है. इस दौरान वे आपदा पीड़ित परिवारों से मिले है और उन्हें हर सभव मदद देने का भरोस दिया. टम्टा ने सरकार की और से पीड़ितों को दी जा रही आर्थिक मदद को नाकाफी बताया.

टम्टा ने कहा कि खीड़ा क्षेत्र में करीब 15 परिवार बेघर हो चुके है. इस परिवार को राज्य सरकार केंद्र सरकार के मानक के अनुसार महज एक लाख नौ हजार रुपए दे रही है, जो बेहद कम है. पूर्व की हरीश रावत सरकार ने मुआवजा राशि बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दी थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रशासन को उनके रहने और खाने की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए.

सांसद प्रदीप टम्टा

इस दौरान उन्होंने कहा कि खीड़ा गांव में आई आपदा से लोग बेहाल हैं. आपदाग्रस्त गांव में प्रशासन को तुरंत मलवा हटाकर सिचाई विभाग के माध्यम से तटबंद बनाकर सुरक्षा के उपाय करने चाहिए. सरकारी और निजी भवनों के साथ स्कूल, कॉलेजों को तुरंत खाली करवाने की जरुरत है.

बता दें कि अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया से सात किमी दूर खीड़ा में रविवार को बादल फट गया था. इस आपदा में कई मकान बहे गए थे, जबकि 38 घरों में मलबा भर गया था. स्थिति यह है कि उक्त परिवारों के पास रहने के लिए कोई दूसरा ठिकाना भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details