उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 14 साल की किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, परिजन बीमार समझकर ले गए थे अस्पताल

नैनीताल जिले की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे दिखाने अल्मोड़ा के बेस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पता चला कि किशोरी गर्भवती है और प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. किशोरी का प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

almora
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 19, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:02 AM IST

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल अल्मोड़ा (Almora Base Hospital) में एक 14 वर्षीय किशोरी के बच्चे को जन्म देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन किशोरी को अस्पताल लाए. अस्पताल में किशोरी का प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. लड़की के नाबालिग होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले की रहने वाली एक 14 साल की किशोरी की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे दिखाने बेस अस्पताल पहुंचे. वहां पर किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की के नाबालिग होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंच गई.
पढ़ें-शादी के नाम पर पंडित जी के साथ धोखा, लाखों का चूना लगाकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

पुलिस ने बताया कि परिजन मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति को मामले को लेकर सूचित किया गया है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details