अल्मोड़ा:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तारीखों का एलान होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में वार-पलटवार का दौरा भी शुरू हो गया है. बीजेपी जहां अपनी सरकार के कार्यकाल का गुणगान कर रही है तो वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल को विफल बताया है. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरीश रावत पर उन्हीं के गढ़ में निशाना साधा है.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपने सभी कार्यक्रमों में बीजेपी सरकार के कार्यकाल को विफल बता रहे हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरीश रावत के गढ़ यानी उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में शहीद सैनिक सम्मान समारोह में गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गणेश जोशी से जब हरीश रावत के बयानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बुढ़ापे की वजह से हरीश रावत की आंखे कमजोर हो गई हैं. जिस कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा हैं, उन्हें चश्मा बदलने की सख्त जरूरत है.