रानीखेत/ऋषिकेश: लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फंसे लोगों को घर भेजा जा रहा है. रानीखेत से 36 लोगों को रोडवेज की बसों से देहरादून और हरिद्वार भेजा गया है. पंजाब और चंडीगढ़ से आए 1,200 प्रवासियों को ऋषिकेश से उनके घर भेजा गया है.
उत्तराखंड पहुंच प्रवासियों को भेजा गया घर पढ़ें-ETV BHARAT की खबर का असर, हफ्ते में सातों दिन खुलेंगी मिठाई की दुकानें
रानीखेत के नायाब तहसीलदार दिलीप सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में पहले सभी लोगों का टेस्ट किया गया. सभी स्वस्थ मिले. किसी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. इनमें से सात लोग हरिद्वार और 29 देहरादून के थे. इन लोगों को बसों से उनके घर भेजा गया है. अल्मोड़ा जिले के 20 लोगों को अभी क्वारंटाइन किया गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें घर भेजा जाएगा.
प्रवासियों के घर भेजा गया. ऋषिकेश से 1200 लोगों भेजा गया घर
मंगलवार को करीब 1,200 प्रवासी उत्तराखंड रोडवेज की बसों से चंडीगढ़ और पंजाब से ऋषिकेश पहुंचे थे. प्रशासन ने मुनि की रेती क्षेत्र में सभी के रहने और खाने की व्यवस्था की थी. उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि सभी लोग टिहरी जिले के रहने वाले थे. सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके बाद उनको बसों के जरिए घर भेजा गया.