उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुल्हन लेकर लौट रही बारातियों की कार खाई में गिरी, दूल्हे के पिता-भाभी-बहन और भतीजे की मौत - अल्मोड़ा लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में शनिवार (3 दिसंबर) सुबह बड़ा हादसा हो गया (car accident in Almora). यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई (car fell into a ditch). इस हादसे में चार बारातियों की मौत हो गई (Four people died). सभी लोग बारात से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. मृतकों में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 5:48 PM IST

अल्मोड़ा: जनपद के भैंसियाछाना विकासखंड में आज 3 दिसंबर यानी आज सुबह बड़ा हादसा हो गया (car accident in Almora). बारातियों की कार खाई में गिर गई (car fell into a ditch). कार में दूल्हे के परिवार के सात लोग सवार थे. इस हादसे में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे की मौत हो गयी जबकि 3 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों का इलाज अल्मोड़ा बेस अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के घरों में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस ने बताया कि, बागेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गयी थी. शनिवार को वापसी के दौरान करीब सुबह साढ़े 9 बजे करीब जमराड़ी के पास बारातियों से भरी फोर्ड फिएस्टा कार UK18H 6578 गहरी खाई से होकर बिनसर नदी में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे की मौत हो गई. सभी मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पढ़ें-ऋषिकेश के पास गहरी खाई में गिरी कार, 19 साल की लड़की की मौत, तीन साथी घायल

राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू किया. तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था. घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है. तहसीलदार कुलदीप पांडे ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

मृतकों का विवरण-

  1. जयंत सिंह (पुत्र बची सिंह उम्र 65), दूल्हे के पिता.
  2. अंकिता (पत्नी मंगल सिंह), दूल्हे की भाभी.
  3. सीमा (पुत्री जयंत सिंह), दूल्हे की दीदी.
  4. समर (पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 साल), दूल्हे का भतीजा.

घायलों का विवरण-

  1. मंगल सिंह (पुत्र जयंत सिंह), दूल्हे का भाई.
  2. अक्षित रौतेला (पुत्र मंगल सिंह रौतेला)
  3. योगिता.

गंभीर रूप में घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दूल्हे का भाई मंगल सिंह एयर फोर्स में तैनात हैं और कुछ दिन पहले ही वो भाई की शादी लिए अपने घर मटेला आए थे. खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रेस्क्यू किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी.

Last Updated : Dec 3, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details