अल्मोड़ा: रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी ने आज रानीखेत के सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले का निरीक्षण किया और कोरोना वायरस को लेकर हो रहे कार्यों की समीक्षा की. अल्मोड़ा जिला प्रशासन अबतक 3 लोगों को क्वॉरंटाइन कर चुका है.
बीते सोमावर को जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सुदामापुरी, लोअरखड़ी बाजार और कुरेशियन मोहल्ले को सील कर दिया था. कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 टीमें बनायी गई हैं, जो इलाके में लोगों का चेकअप कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेंगी.