उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: मां नंदा-सुनंदा महोत्सव सादगी के साथ संपन्न - रानीखेत मां नंदा सुनंदा

रानीखेत में कोरोना के चलते इस बार मां नंदा-सुनंदा महोत्सव सादगी के साथ मनाया गया. सुबह पूजा-अर्चना के बाद मां नंदा-सुनंदा के डोले को नगर भ्रमण भी कराया गया.

Ranikhet Maa Nanda Sunanda
रानीखेत मां नंदा सुनंदा

By

Published : Aug 29, 2020, 10:29 AM IST

रानीखेत:नगर में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव सादगी के साथ संपन्न हो गया. सुबह पूजा-अर्चना के साथ जरूरी बाजार स्थित नंदा देवी मंदिर से मां नंदा-सुनंदा के डोले का नगर भ्रमण शुरू हुआ. कोरोना के चलते डोले में महोत्सव समिति के कुछ लोग ही शामिल रहे. लोगों ने अपने घरों से मां के दर्शन किये.

बता दें, डोला जरूरी बाजार, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार ले जाया गया. जहां श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए. कोविड के चलते इस बार सादगी के साथ नंदा महोत्सव संपन्न हो गया. धोबी घाट में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विसर्जित कर दिया गया. बता दें, कोरोना के चलते इस बार महोत्सव सादगी के साथ मनाया गया.

मां नंदा-सुनंदा महोत्सव सादगी के साथ संपन्न.

पढ़ें- नैनीताल: मां नंदा-सुनंदा महोत्सव संपन्न, कोरोना की वजह से डोले का नहीं हुआ नगर भ्रमण

सरोवर नगरी नैनीताल में बीते 3 दिन से चल रहा मां नंदा-सुनंदा का महोत्सव का शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हो गया. मां नंदा-सुनंदा के डोले को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया. इसके बाद डोले को मंदिर परिसर से ही नैनी झील में विसर्जित कर दिया गया. इसके साथ ही मां के महोत्सव का समापन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details