अल्मोड़ाः कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में पहली बार नवम्बर महीने में जंगलों आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अल्मोड़ा जिले की बात करें तो रानीखेत के चौबटिया के जंगल बीते कई दिनों से धधक रहे हैं. अल्मोड़ा नगर के आस पास के जंगल पहले ही जल चुके हैं. जबकि, पिछले पखवाड़े में अल्मोड़ा के जौरासी रेंज के जगलों में आग से कई हेक्टेयर की वन संपदा खाक हो चुकी है.
अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव का कहना है कि लंबे समय से बारिश नहीं हुई है. इस कारण दिन की तेज धूप से जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. उनका कहना है कि अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत करीब 61 हजार हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र हैं. तकरीबन इतना ही क्षेत्रफल सिविल और वन पंचायत के जंगलों का है.