रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के कई गांवों के ग्रामीणों को अब एलपीजी सिलेंडर के लिए लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. केएमवीएन की पहल पर अब ग्रामीणों को वाहन के माध्यम से उनके घर ही एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध हो पाएगी. केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने एलपीजी सिलेंडर वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया.
ताड़ीखेत विकासखंड के सुदूर सगनेटी सहित कई गांवों के ग्रामीणों को घरेलू गैस के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती थी. ऐसे में ग्रामीणों की सहूलियत और मांग को ध्यान में रखते हुए केएमवीएन ने खास पहल की है. जिससे ग्रामीणों को उनके घर पर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगी. गैस वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए केएमवीएन उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने बताया कि अब ग्रामीणों को उनके घर पर ही एलपीजी सिलेंडर मुहैया हो पाएगा.