अल्मोड़ा:मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में बीती देर शाम डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में हाजिरी को लेकर विवाद हुआ. जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने वार्डन का काम देख रहे सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत तक आ गई. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुचा. कई घंटों की नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.
जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि कुछ दिनों से एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर छुट्टी पर गया है, लेकिन उसकी उपस्थिति पंजिका में कोई और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर लगा रहा है. इस पर प्राचार्य डॉ. नौटियाल ने इस अनियमितता के बारे में हॉस्टल वार्डन व सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर से भी जानकारी हासिल की. लेकिन जैसे ही प्राचार्य डॉ. नौटियाल वहां से निकले तभी वहां वार्डन ने जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के बीच विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक आ गई.