अल्मोड़ा: ठंड के दिनों में भी इन दिनों पहाड़ों में जंगल धधक रहे हैं. आग से वन संपदा तो जल ही रही है, अब इंसान भी इसके चपेट में आने लगे हैं. जबकि वन विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है. जनपद के फलसीमा क्षेत्र की जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जगदीश राम बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. हालात गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जगदीश की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उनके पति विगत दिन जंगल में चरने गई गायों को ढूंढने के लिए गए थे. फलसीमा के जगलों में आग लगी थी. अचानक आग उनकी पेंट में लग गयी और उन्हें पता भी नहीं चला. धीरे धीरे आग की लपटे उनके शरीर में धधकने लगी. आग की चपेट में आने से वह झुलस गए.