उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: 15 बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग - National Institute of New Change Ahmedabad

जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा राजकीय इंटर कालेज में किया गया. जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों के 125 बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किए.

etv bharat
इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता आयोजन

By

Published : Feb 5, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:41 PM IST

अल्मोड़ा: जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया. जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों के 125 बाल वैज्ञानिकों ने शानदार मॉडल प्रस्तुत किए. बाल वैज्ञानिकों की इनोवेशन ने अतिथियों को काफी प्रभावित किया. वहीं, इस अवसर पर अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों के शानदार मॉडलों की खूब सराहना की.

इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन

अल्मोड़ा में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिकों द्वारा मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें राष्ट्रीय नव परिवर्तन संस्थान अहमदाबाद के सूरज सिंह यादव, सीईओ माध्यमिक एचबी चंद, इंस्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता के समन्वयक विनोद कुमार राठौर सहित निर्णायकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों की ओर से तैयार किए गए मॉडलों की खूब सराहना की. अतिथियों ने बाल वैज्ञानिकों को तैयार किए मॉडलों को अगली बार और बहेतर बनाने के लिए प्रेरित किया गया. इस प्रतियोगिता में 125 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से प्रथम 15 स्थानों पर रहे बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है.

ये भी पढ़े:रुड़की पुलिस पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के सदस्य को शह देने का आरोप, गोपनीय जांच शुरू

इस अवसर पर राष्ट्रीय नव परिवर्तन संस्थान अहमदाबाद से पहुंचे सूरज सिंह यादव ने कहा कि इनमें से 10 प्रतिशत बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा, जो ऋषिकेश में आयोजित की जाएगी. जिसके बाद ये राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

Last Updated : Feb 5, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details