सोमेश्वर: मनान कस्बे के मझेड़ामाफी गांव के खेतों में घायल गुलदार मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घायल गुलदार को अल्मोड़ा ले आई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नर गुलदार खेतों में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था और उसका एक दांत भी टूटा हुआ है. ग्रामीणों ने सुबह मझेड़ा से बाजार जाने वाले रास्ते के समीप घायल गुलदार को देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी. दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर वन विभाग की टीम उसे इलाज के लिए अल्मोड़ा ले गई.
सोमेश्वर में मिला घायल गुलदार, इलाज में जुटा वन विभाग - Almora News
सोमेश्वर स्थित मनान कस्बे के मझेड़ामाफी गांव में घायल गुलदार मिला है, वन विभाग घायल गुलदार का अल्मोड़ा में इलाज कर रही है.
सोमेश्वर में मिला घायल गुलदार,
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड, आपदा और तबाही, जानिए बादल फटने की वजह
वन क्षेत्राधिकारी विशन लाल आर्य ने बताया कि घायल गुलदार नर है, जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष और लंबाई लगभग 8 फिट है. उसका अल्मोड़ा में इलाज किया जा रहा है. गुलदार के पैर में चोट लगने की वजह से चल-फिर नहीं पा रहा है. उम्रदराज होने के कारण उसके ऊपरी जबड़े का एक दांत भी टूट गया है.