अल्मोड़ा: जहां एक ओर आज देश में साम्प्रदायिक भेदभाव बढ़ने की बातें सामने आती हैं, वहीं इस दौर में ऐसे भी लोग हैं जो साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने की कोशिश में जुटे हैं. अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी एक हिन्दू परिवार पिछले 14 सालों से रमजान के आखिरी दिन रोजा रखकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बना हुआ है.
हम बात कर रहे हैं रानीखेत के चौधरी गार्डन निवासी गंगोला परिवार की. अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में एसोसिएट डायरेक्टर अनंत गंगोला विगत 14 सालों से रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमे का रोजा रखकर समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. विगत 5 सालों से उनके साथ उनके दोनों बच्चे भी रमजान का आखिरी रोजा रख रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: सूबे में जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, भरे जाएंगे 40 हजार रिक्त पद